बाराबंकी. ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए फिर प्रत्याशियों की सूची जारी की है. औवेसी की पार्टी ने कुर्सी विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. इंजीनियर हाजी कमेल अशरफ खान को घोषित प्रत्याशी बनाया गया है.

इस सूची में तीन नेताओं के नाम शामिल हैं. भीम सिंह बालियान, इंजीनियर हाजी कमेल अशरफ खान और मौलाना लइक को उम्मीदवार बनाए गए हैं. बता दें कि एआईएमआईएम बुधवार को रामनगर प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है.

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने मेरठ की हस्तिनापुर (सुरक्षित) सीट से विनोद जाटव को, मेरठ की मेरठ सिटी सीट से इमरान अंसारी को, अलीगढ़ की बरौली सीट से शौकत अली को, बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से दिलशाद अहमद को, बाराबंकी की रामनगर सीट से विकास श्रीवास्तव को, सहारनपुर की नकुड़ सीट से रिजवाना तथा मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से हाफिज वारिस को प्रत्याशी बनाया है.