हरदोई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने अपने 5 साल की उपलब्धिया गिनाई तो वहीं पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि 5 साल में यूपी में कई बदलाव हुए हैं, शासन की योजनाएं घर-घर पहुंचीं, कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई गई, मोदी वैक्सीन के नाम पर गलत प्रचार किया गया, बीजेपी जनता के दुख-सुख की साथी है, बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महीने में दो बार राशन मिल रहा है, आज आपके पैसे से विकास कार्य हो रहा है, पहले आपका पैसा इत्र वाले मित्र के पास जाता था, बुलडोजर सड़क बनाएगा और घर भी गिराएगा, माफिया पर बुलडोजर चलता रहेगा. योगी ने कहा सपा आतंकवादियों के केस वापस लेती थी, डबल इंजन की सरकार में डबल डोज मिल रहा, पहले बिजली का भी धर्म होता था.

इसे भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी के प्रचारक हैं आजमगढ़ के आतंकवादी के अब्बाजान – मुख्यमंत्री योगी

उन्होंने कहा कि आप ने प्रदेश में पांच साल में कहीं दंगा नहीं सुना. पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था. पहले ईद, मोहर्रम में बिजली आती थी होली दिवाली में नहीं आती थी. अब हर धर्म के त्योहार पर बिजली आती है. यह डबल इंजन की सरकार से है. जहां पर बिजली नहीं थी पहुंचाई गई.