कानपुर देहात. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले हर पार्टी प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंकती हुई नजर आ रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को कानपुर देहात पहुंची. उन्होंने कानपुर देहात के अकबरपुर और पुखरायां कस्बे में रोड शो के दौरान लोगों ने स्मृति ईरानी का स्वागत किया और जोर-शोर के साथ उनके स्वागत में शिरकत की.

स्मृति ईरानी का रोड शो कानपुर देहात की अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में अकबरपुर कस्बे व भोगनीपुर विधानसभा के पुखरायां कस्बे से होकर गुजरना जैसे ही शुरू हुआ तो वैसे ही वहां पर लोगों का तांता लग गया. भारतीय जनता पार्टी के तमाम और कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की तादाद में भीड़ भी उमड़ पड़ी. जहां एक और सैकड़ों की तादाद में लोग स्मृति ईरानी को करीब से देखने के लिए उत्साहित थे तो वहीं भीड़ देखकर इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि तीसरे चरण के मतदान के पहले कानपुर देहात में स्मृति ईरानी के पहुंचने के बीजेपी प्रत्याशियों के चुनावी जंग में कितना फर्क पड़ता है.

इसे भी पढ़ें – परिवारवादियों ने गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखा था, अब उनकी है नींद हराम… नरेंद्र मोदी

केंद्रीय मंत्री के रोड शो में बड़ी मात्रा में भीड़ के साथ ही मंत्री ने जनता से हांथ जोड़कर नमस्कार किया साथ ही उन्होंने जनता से मिलकर बीजेपी को वोट करने की बात भी कही. वहीं स्मृति ईरानी कानपुर देहात की दो विधानसभाओं में डोर टू डोर कैंपेन और रोड शो किया. कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे से होकर भोगनीपुर विधानसभा के लिए स्मृति ईरानी का रोड शो रवाना हुआ और इस रुट पर पढ़ने वाले सैकड़ों घरों को और वहां पर जो साथ में चल रही जनता है उसको वोट की अपील करती हुई नजर आई. वही कानपुर देहात में बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता के बीच स्मृति ईरानी पहुंची. अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिभा शुक्ला व भोगनीपुर विधानसभा प्रत्याशी राकेश सचान को अपने साथ रथ में लेकर सवार हुई.