लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में यूपी सरकार जुटी है. मंगलवार को प्रदेश में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी. वैक्सिनेशन के 20 हजार सेशन होंगे.

प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 87 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. अभी तक यूपी में सबसे ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी सरकार रोज 12 लाख लोगों को आसानी से वैक्सीन लगा सकती है, लेकिन मंगलवार को 20 लाख वैक्सीन लगाने की कोशिश है. केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलते रहे तो यूपी सरकार का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.

बता दें कि देश मे किसी भी प्रदेश में एक दिन में 20 लाख वैक्सीन नहीं लगी है. सिर्फ लखनऊ में मंगलवार को 80 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई जाएगी. मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए लखनऊ में 348 बूथ बनाए गए है. अभी तक लखनऊ में एक दिन में सबसे ज्यादा 28500 वैक्सीन लगी थी. मंगलवार को मेगा ड्राइव के लिए तैयारियां की गई है.