लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 5 नए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बनेंगे. मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने नए विद्यालय बनाने की संस्तुति की है. कन्नौज, नोएडा, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बनेंगे. चयनित जिलों में 5 एकड़ भूमि विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराई गई. शामली, मुजफ्फरनगर, मऊ, बागपत, हापुड़ के लिए भी प्रस्ताव मांगे गए हैं.

प्रदेश में 94 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित है. 20 आश्रम पद्धति विद्यालयों का निर्माण जारी है. आश्रम पद्धति विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक शिक्षा की व्यवस्था होती है. 85% ग्रामीण, 15% छात्र शहरी क्षेत्रों से चयनित किए जाते हैं. मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने 5 नए राजकीय आश्रम विद्यालयों की स्थापना की संस्तुति की है. ये विद्यालय कन्नौज, गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर और मिर्जापुर में स्थापित होंगे.

बता दें कि कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर और शाहजहांपुर में कोई भी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नहीं है. सुल्तानपुर में दो बालक विद्यालय हैं, पर कोई भी बालिका विद्यालय नहीं है. वहीं, मिर्जापुर में दो बालक व बालिका विद्यालय हैं, पर एसएसी व एसटी की अधिक जनसंख्या के लिहाज से एक और विद्यालय का प्रस्ताव किया गया है. इसके लिए जरूरी 5 एकड़ भूमि का इंतजाम हो चुका है.