मथुरा. देश भर में बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने गुरूवार को मथुरा जनपद के ग्राम आजनौंख में तीसरे रसोई घर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. श्रीधाम बरसाना से 5 किमी दूरी पर छाता मार्ग में बनने वाले इस सामुदायिक रसोई घर से 39 गांवों के 63 विद्यालयों में 5 हजार बच्चों तक गरमा-गरम मध्याह्न भोजन पहुंचाने का सेवा कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के डेयरी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अक्षय पात्र का सेवा कार्य हमारे जनपद में अद्वितीय है. इसने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह बड़ी ही निष्ठा के साथ किया है. हम सामुदायिक रसोई घर के लिए अपनी शुभ कामनाएं प्रदान करते हैं.
इस भूमि पूजन को पुरोहित आचार्य विवेका द्वारा वैदिक पद्धती से मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लक्ष्मी नारायण चौधरी और अक्षय पात्र फाउण्डेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतार्षभा दास की गरियामयी उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया. अक्षय पात्र फाउण्डेशन केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के साथ मिलकर भारत के 12 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में अपने केन्द्रीयकृत रसोई घर के माध्यम से 19,093 विद्यालयों के 18 लाख विद्यार्थियों को पौष्टिक, स्वादिष्ट और गरमा-गरम भोजन प्रदान करने का कार्य कर रहा है.
संस्था के कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्था गत 15 वर्षों से मथुरा जनपद में अपनी सेवाऐं निरंतर प्रदान कर रही है. संस्था द्वारा कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई, भयावाह स्थिति में अपनी समाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए जनपद के जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल पुरूष एवं संयुक्त जिला अस्पताल वृन्दावन को क्रमशः तीन-तीन ऑक्सिजन काँसेटेटर का वितरण किया.
संस्था की ओर से कोविड काल में अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स के लिए 1500 कोविड प्रोटेक्शन किट का वितरण. मथुरा और आगरा जनपद में कुल 60 अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन 13,000 गरीब, असहाय, निराश्रित व्यक्तियों के लिए पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त जनपद के अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों, स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस ड्राइवर के लिए 2000 पैैक्ड फूड का वितरण भी बड़ी सरलता और सहजता के साथ किया गया.