लखनऊ. राज्य मंत्री मोहसिन रजा को उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष चुने गए हैं. बता दें कि मोहसिन रजा यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, हज व वक्फ मंत्री हैं. सर्व सम्मति से मोहसिन रजा निर्विरोध उत्तर प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष बने.

13 सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंत्री मोहसिन रजा को चेयरमैन चुना हैं. बता दें कि योगी सरकार में पहली बार यूपी हज कमेटी का गठन किया गया है. इसके चेयरमैन राज्य मंत्री मोहसिन रजा चुने गए हैं. लंबे वक्त से यूपी में हज समिति के गठन की मांग हो रही थी. अब सरकार ने 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखते हुए हज कमेटी का गठन कर दिया है. हज यात्रा 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

वहीं यूपी हज कमेटी में बीजेपी के दो बड़े मुस्लिम नेता भी शामिल हैं. राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम और राज्यमंत्री मोहसिन रजा को हज कमेटी में शामिल किया है. सदस्यों ने गुरुवार को लखनऊ में राज्यमंत्री मोहसिन रजा को चेयरमैन चुना. हालांकि इस चुनाव में वोटिंग के दौरान राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम शामिल नहीं हुए.