अंकित मिश्रा, बाराबंकी. मनरेगा कर्मियों ने सोमवार को विभिन्न मांगो को लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर में चक्का जाम किया. कर्मियों ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों की सेवा का 15 वर्ष हो गया है, लेकिन कोई नियमावली अभी तक नहीं बनी. कोविड के समय में हम लोग बिना छुट्टी के काम किए, लेकिन सरकार अपनी मनमानी पर उतर गई है. सरकार सारी नियुक्तियों के लिए जेम पोर्टल का इस्तेमाल करती है, इसको पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए.

बता दें कि बीते दिनो मनरेगा कर्मचारी महासंघ का जिले के सभी ब्लाकों में सरकार की नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. लेकिन सरकार की तरफ से कोई संज्ञान न होने पर सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगठन के सभी सदस्यों समेत तमाम पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन व चक्का जाम किया.