मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मजुफ्फरनगर जिले मे रविवार को कैराना थाना क्षेत्र के यमुना ब्रिज स्थित पुलिस चौकी चेक-पोस्ट के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान यूपी पुलिस ने 48 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कैराना थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि यमुना ब्रिज स्थित पुलिस चौकी चेक-पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पानीपत की ओर से आ रही एक सेंट्रो कार को चेक पोस्ट पर रोक दिया गया.

पुलिस के कार में रखे एक बड़े बैग की जांच तो उसके अंदर 49 छोटे बड़े पैकेट रखे मिले. जिनमें 48 किलोग्राम गांजा छिपाया हुआ था. दोनों तस्करों की पहचान सतवीर व शकील निवासी टांडा थाना छपरौली जिला बागपत के तौर पर की गई है. दोनों आरोपियो ने कबूल किया है कि वो आंध्र प्रदेश राज्य से गांजा कम दामों पर लाकर आसपास के जिलों में अधिक दामों पर बेचते थे.

इसे भी पढ़ें – गजब! गांजा तस्करी के लिए कार के पुर्जे कर दिए अलग-अलग, लेकिन पुलिस का भी जवाब नहीं…