कुशीनगर. उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ रोड को गड्ढा मुक्त कर बेहतर सड़के बनाकर लोगों का विश्वास जीत रही है, तो वहीं बिहार की ओवरलोड गाड़ियों से यूपी की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो रही है. जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र का कटाई भरपूरवा गांव से आगे बिहार की सीमा चालू होती है. बिहार की बड़ी गंड़क नदी में खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है.

सभी गाड़ियां यूपी के इसी रास्ते से होकर जाती हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, महाराजगंज और देवरिया तक यह बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली व डम्फर जाते हैं. उत्तर प्रदेश में सड़क न टूटे इसके लिए अलग-अलग गाड़ियों का एक मानक तय किया गया हैं. उसी मानक के हिसाब से गाड़ियों पर माल लोड किया जा सकता है, लेकिन इन गाड़ियों पर मनमाने ढंग से बालू लोड कर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर फर्राटा दौड़ाया जा रहा है. इस वजह से यूपी की सड़कें गड्ढे में तब्दील होती देर नहीं लग रही है, तो वहीं इस पर कार्रवाई जिन जिम्मेदार अधिकारियों के कंधे पर हैं, वे अपनी जिम्मेदारी से भागते अपना पल्ला एक-दूसरे विभाग पर झाड़ते नजर आ रहे हैं.

इस वजह से इन सड़कों पर ओवरलोडिंग गाड़ियां दौड़ रही हैं. इसलिए आए दिन लोग दुर्घटना शिकार हो रहें हैं. चमचमाती सड़कें कुछ ही दिन में टूट के गड्ढे और धुल में तब्दील हो जा रही हैं. अब देखना ये हैं इन ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली व डम्फर पर कार्रवाई कब तक होती है. या इसी तरह यह बालू लदी गाड़िया चलती रहती हैं और यूपी की सड़कें गड्ढों में तब्दील होती रहती हैं. तो वहीं ओवरलोड गाड़ियों की वजह से यूपी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क करने के मंशे पर पानी फिरता नजर आ रहा है.