लखनऊ. यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 2.651 किलोग्राम मेथाडोन ड्रग्स बरामद किया गया है. बरामद मेथाडोन को अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ 65 लाख रुपए बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में नाईट पार्टियों में इसका इस्तेमाल होता है. मोहम्मद कयूम, रियाज अली, सद्दाम हुसैन, नफीस अहमद, गुलाब खान, शहंशाह, को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 किलो 651 ग्राम मेथाडोन, 12 मोबाइल, 6500 रुपए नगद, 3 पैन कार्ड, 5 आधार कार्ड, 1 कार, 3 डीएल, 6 निर्वाचन कार्ड, एक स्कार्पियो सफेद और एक बुलट बरामद किया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पिकनिक स्पॉट तिराहा खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर क्षेत्र से हुई है.

इसे भी पढ़ें – बोरिंग से पानी के साथ निकलने लगी ज्वलनशील गैस, किसान ने पाइप में डाली जलती हुई माचिस की तिली, लगी आग

Read more – Three Time National Award Winner, Surekha Sikri, Bids Adieu at 75