लखनऊ. यूपीपीएससी 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए विभिन्न एग्जाम सेंटर पर किया जा रहा है. कुल 1331 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी. हर केंद्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह में समाई 3 जिंदगीः 2 भाई और महिला को पिकअप ने मारी ठोकर, तीनों ने तोड़ा दम, जानिए कब और कैसे घटी खौफनाक घटना…

वहीं पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए अमेठी जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 4823 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा की निगरानी के लिए 350 कक्ष निरीक्षक और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है. केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, क्लॉक रूम, पार्किंग और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है. परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के साथ पुलिस बल भी मुस्तैद रहे.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का बलात्कारी नेता! दोस्तों के साथ विधायक ने महिला का किया गैंगरेप, जमीन हड़पने का भी आरोप, तो ऐसे आएगा ‘राम राज’?

रायबरेली में भी 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आज होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा में लगभग 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. रायबरेली में बने 15 परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

नकल करने पर होगी ये कार्रवाई

परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली ने हो इसके लिए नकल विरोध कानून लागू किया गया है. नकल करते पकड़े जाने पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, आजीवन कारावास या दोनों की सजा हो सकती है.