लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना विकराल रूप धारण कर लिया है. संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी के साथ जारी है. इसको लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने फतवा जारी कर कहा कि रोजे की हालत में भी वैक्सीनेशन कराया जा सकता है. इससे रोजा नहीं टूटेगा.

फतवा में कहा गया है कि रमजानों में कोई रोजेदार वैक्सीन लगवाने से हिचके नहीं. रोजे की हालत में भी वैक्सीनेशन कराया जा सकता है. दरअसल, वैक्सीन को लेकर यह भ्रम था कि इससे रोजा टूट सकता है. लेकिन रशीद फरंगी ने फतवे में साफ किया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से रोजा टूटता नहीं है.

इसे भी पढ़ें – अच्छी खबर : रेमडेसिविर इंजेक्शन 25,000 डोज की खेप पहुंची उत्तर प्रदेश

आगे कहा गया है कि इसलिए रमजान महीने में भी कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकती है. रोजा ना टूटने की वजह बताते हुए कहा गया है कि वैक्सीन नसों में दाखिल होती है, पेट में नहीं. इसकी वजह से रोजा टूटने का डर नहीं होना चाहिए.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें