वाराणसी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई है. वहीं घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मौत का मैप! Google Map बना युवक का काल, जानिए कैसे गलत लोकेशन ने छीन ली जिंदगी…
बता दें कि घटना चिरईगांव चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा रिंगरोड पुल पर उस वक्त घटी, जब चंदौली जनपद के भोपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी पत्नी रीता सिंह, सिपाही वीर बहादुर यादव और चालक सोनू पाण्डेय के साथ कार से कही जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार के बीच टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- लगता है सरकार मठ में आराम करने चली गई… भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव, जानिए आखिर क्यों कही ये बात?
वहीं घटना होता देख आसापस के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने सिपाही वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है. घटना के वक्त कार सिपाही ही चला रहा था. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें