वाराणसी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मणिकर्णिका घाट पर तोड़फोड़ करने का दावा करते हुए भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अजय राय ने कहा, काशी की विरासत और पौराणिक चीजों को ध्वस्त किया जा रहा है. सरकार में बैठे लोग ध्वस्त कर रहे हैं. बनारस से जो सांसद चुनकर गए नरेंद्र मोदी, जिन्होंने कहा था मुझे किसी ने बनारस भेजा नहीं है. मुझे मां गंगा ने बुलाया है. गंगा जी के पुत्र बनकर आए और बनारस के विरासत को ध्वस्त कर दिया और लगातार बर्बाद करते जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘मुख्य’ कह रहे हैं ‘कुछ नहीं हुआ… मणिकर्णिका घाट पर हो रहे निर्माणकार्य को लेकर शासन के दो अलग-अलग बयान, अखिलेश बोले- पहले तय कर लें बोलना क्या है
आगे अजय राय ने कहा, जब ये बात कांग्रेस उठाती है तो यहां के मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में जाकर झूठ बोलते हैं. कहते हैं कि ये कांग्रेस के लोग एआई जनरेटेड वीडियो दिखाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. इन लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी. ये केवल व्यापारियों की सरकार है. ये न राम के हैं, न ही शिव के हैं और न ये माता अहिल्या के हैं. ये जहां से व्यापार करना होगा औऱ पैसा कमाना होगा वहां पर ये सारे काम करते हैं और व्यापारीकरण करते हैं.
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने जितने मंदिर तोड़े, उतना घरती पर… अखिलेश यादव का करारा हमला, कहा- न क्यूटो बना और न काशी रह गई
अजय राय ने कहा, मैं मुख्यमंत्री से सीधा सवाल करता हूं कि यदि मूर्ति से जुड़ा वीडियो AI जनरेटेड है, तो इसके ठोस सबूत सार्वजनिक किए जाएं. साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाए कि वह मूर्ति कहां गई और फिलहाल किस स्थान पर रखी गई है. सरकार के अपने अधिकारी और मंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि मूर्ति तोड़ी गई, जबकि दूसरी ओर उसे AI वीडियो बताकर सच छिपाने की कोशिश की जा रही है. यह विरोधाभास खुद सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है.
इसे भी पढ़ें- यही देखना बचा था बस! मुर्गे को लेकर थाने में केस दर्ज कराने पहुंच गई महिला, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
अजय राय ने ये भी कहा, कल मुख्यमंत्री वाराणसी आए थे और उनका मणिकर्णिका घाट जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन उसे अचानक रद्द कर दिया गया. सवाल यह है कि आखिर यह दौरा क्यों रद्द किया गया? क्या इसलिए कि सच्चाई सामने न आ जाए? बिना स्थल पर गए, बिना वस्तुस्थिति देखे केवल प्रेसवार्ता कर देना और जो लोग सच बोल रहे हैं उन पर मुकदमे दर्ज कराना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है. कांग्रेस स्पष्ट करती है कि काशी की आस्था, संस्कृति और विरासत के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा. सच की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


