वाराणसी. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. दिन में तो धूप खिले रहने से कुछ राहत है. लेकिन दिन ढलते ही पारा भी लुढ़क रहा है. रात में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. यही वजह है कि वाराणसी में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कलों को 2 दिन 29 और 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- मुसीबत कम नहीं…बढ़ाती है UP पुलिस! घर से लाखों का गहना उठा ले गए चोर, शिकायत करने पर चोरी की बात से खाकी वाले कर रहे थे इंकार, फिर…
बता दें कि अगले 2 दिन यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूल भी बंद रखने का आदेश बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने जारी किया. आदेश का सभी स्कूलों को सख्ती से पालन करना होगा. अगर इस आदेश को कोई मानता नहीं है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो है’, कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, पुलिस और भ्रष्टाचार को लेकर दिया बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


