वाराणसी. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी मंदिर में पूरे विधि-विधान से उसके प्रेमी से करा दी. इतना नहीं प्रमाण पत्र भी जारी किया गया. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि महिला की शादी 25 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. अब प्रेमविवाह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- UP में तो ‘अच्छे दिन’ आ गए..! ओवरब्रिज की धंसी सड़क, विकास की खुली पोल, सरकार और सिस्टम सिर्फ ‘झूठी कहानी’ गढ़ने में मस्त?
बता दें कि पूरा मामला मिर्जापुर के अहिरौरा का है. जहां रहने वाले अरविंद कुमार पटेल की शादी चंदौली की रीना देवी से 25 साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए. कुछ दिन से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से रीना देवी किराए के मकान में रहने के लिए चली गई थी. इस बीच पति अरविंद को भनक लगी कि उसकी पत्नी रीना देवी का किसी युवक से अफेयर चल रहा है. जिसके बाद अरविंद ने पत्नी पर नजर रखनी शुरू की और एक दिन पत्नी को उसके प्रेमी सियाराम (50) के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके बाद पति ने मामले की जानकारी परिजनों को दी.
इसे भी पढ़ें- UP में गुंडे के आगे खाकी ‘नतमस्तक’! युवक पर तमंचा ताने खड़ा रहा बदमाश, तमाशबीन बने रहे दरोगा, मारी गोली, भगवान भरोसे कानून व्यवस्था
वहीं पत्नी को उसके साथ रंगेहाथ पकड़ने के बाद मामला थाने पहुंचा. इस दौरान अरविंद ने अपने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला लिया. दोनों पक्षों के राजी होने के बाद वाराणसी के मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ शादी करवा दी. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला भी पहनाया. रीना देवी के प्रेमी ने मांग में सिंदूर भी भरा. वहीं अब ये मामला अब इलाके में सुर्खियां बटोर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें