वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाल के युवक ने जमकर उत्पात मचाया। नेपाली युवक ने फावड़े से हमला कर पांच लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात नेपाल का रहने वाला एक युवक रेवड़ी तालाब क्षेत्र के चार से पांच लोगों पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में तीन लोगों को मामूली चोट आई, लेकिन दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में जनपद के ट्रामा सेंटर ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: खोली गई दशकों पुरानी तिजोरी: 500 साल पुराने सोने के सिक्के, शाही फरमान और ताम्रपत्र निकले
रेवड़ी तालाब क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोगों पर हमले के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया। घटना की सूचना पर डीसीपी, एसीपी, एडीसीपी, सहित पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। प्रथम जानकारी मिलने तक यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP में रैगिंग: सीनियर्स ने जूनियर छात्रों की जमकर की पिटाई, कपड़े उतारकर इस काम का बनाया दबाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक