अशोक कुमार जायसवाल, वाराणसी. धर्मनगरी काशी में अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड स्थित कुंज बिहार कॉलोनी में लंबे समय से गुप्त रूप से चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर कैंट पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की. छापेमारी के दौरान मौके से कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि अनैतिक गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- हिंदुवादी कहे जाने वाली पार्टी के राज्य में ये कैसी स्थिति? स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे उपद्रवी, बुलडोजर बाबा के लगे नारे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कॉलोनी में यह अवैध धंधा काफी समय से संचालित हो रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- डीडीयू रेलवे परिसर में HIV संक्रमण का बढ़ता खतरा, 10 नए मरीज ट्रेस, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता व सख्ती की सराहना की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


