वाराणसी. ‘हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और’ ये कहावत भाजपा सरकार पर बिल्कुल सटिक बैठती है. भाजपा की डबल इंजन सरकार ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते थकती नहीं है. पीएम मोदी और सीएम योगी डबल इंजन सरकार में महिलाओं और बेटियों के सुरक्षा के लाख दावे करते हैं, लेकिन ये सारे दावे हवा-हवाई और खोखले साबित हो रहे हैं. इनका वास्तविकता से कोई वास्ता नहीं है. अगर इन दावों का महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा से कोई लेना-देना होता तो प्रदेश में बेटियों के खिलाफ हो रहे क्राइम के ग्राफ में कमी आती. हर रोज प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ अप्रीय घटनाएं घट रही है. ऐसा ही एक मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से आया है. जहां एक महिला का अपहरण कर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है.
बता दें कि पूरी घटना वाराणसी जिले के रमरेपुर क्षेत्र की है. जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पहड़िया इलाके से एक युवक ने सरेराह किडनैंप कर लिया और उसके साथ रेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदा महिला को गोविंद नगर कॉलोनी के पास फेंककर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को महिला के थाने में होने की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता की छोटी बहन थाने पहुंची.
वहीं पीड़िता की बहन जब थाने पहुंची तो उसने रोते हुए बताया कि वह पहड़िया मंडी की ओर जा रही थी. इस दौरान एक युवक कार में आय़ा और उसे कार में जबरदस्ती बिठा लिया और उसका रेप किया. उसके बाद वह कार से फेंककर भाग गया. जिसके बाद पीड़िता की बहन ने मामले की शिकायत पुलिस से की. वारदात की शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके के 31 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद कार की पहचान कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें