विक्रम मिश्र, लखनऊ. राम नाम की धुनि जमाये बैठ सरजू के तीर, तुम में राम, राम में तुम बोले संत कबीर. अगर आप सरयू नदी के तट पर स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम राम के सानिध्य में रहने के लिए लालायित हैं तो ये खबर आपके काम की है. दिल में राम, मन में मोक्ष की इच्छा लिए हैं तो अयोध्या प्राधिकरण आपको रामनगरी में बसने का मौका दे रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तन राम की नगरी अयोध्या में एक विश्वस्तरीय टाउनशिप (Vashisht Kunj Township) विकसित की जा रही है. आम लोगो की जरूरत के हिसाब से इस टाउनशिप में अवस्थापना सुविधा को विकसित किया जा रहा है.

अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) की ओर से राम मंदिर से 20 किलोमीटर दूरी पर वशिष्ठ कुंज टाउनशिप (Vashisht Kunj Township) विकसित की जा रही है. अयोध्या विकास प्राधिकरण की इस आवासीय योजना में लोग जल्द ही भूखंड भूमि खरीद सकते हैं. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद बढ़ते पर्यटन और व्यापार को देखते हुए ये फैसला सरकार की ओर से लिया गया है. क्योंकि आने वाले दिनों में अयोध्या की आबादी और बढ़ेगी. जिसमें ये कॉलोनी लोगों के लिए मुफीद साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : ‘इंस्पेक्टर राज’ कायम हुआ तो सड़कों पर होगा प्रदर्शन! व्यापारियों की नगर निगम को चेतावनी, कहा- जनता पर पड़ेगा सीधा असर

नेशनल हाईवे 27 (NH-27) लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर सोहावल तहसील के फिरोजपुर उपरहरा गांव के पास वशिष्ठ कुंज टाउनशिप विकसित की जा रही है. लगभग तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस वशिष्ठ कुंज टाउनशिप के लिए सरकार से सभी जरूरी मंजूरी ले ली गई है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि योजना में 30 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है. जो कि लगभग पूरी कर ली गई है.

बता दें कि इस योजना में आवासीय भूखंड के साथ कमर्शियल भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे. ये अयोध्या की पहली ग्रेड युक्त टाउनशिप होगी, जो सभी सुविधाओं से लैस होगी. इस टाउनशिप में स्कूल, कम्युनिटी हॉल भी होंगे. इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए टाउनशिप को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा. इस टाउनशिप का निर्माण हाईवे पर बनने वाले श्री राम द्वार के पास होगा.