मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो प्रदेश के करीब 30 जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. इधर बीते 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के चलते ज्यादातर इलाकों में तापमान में भी गिरावट आई है. हालांकि मौसम विभाग 29 सितंबर से मानसून के कमजोर पड़ने की संभावनाएं जता रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तराई क्षेत्र के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में अति भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है. गरज चमक और तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : हरियाणा में हुंकार भरेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जनसभा को करेंगे संबोधित, जानिए आज प्रदेश में क्या होगा खास?

विभाग की मानें तो आगामी पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती बीएचयू में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकॉर्ड किया गया.