Two Women Constables Suspend News: वर्दी पहने पुलिस की दो महिला कांस्टेबलों (women police constables) को शॉर्ट वीडियो (make short videos) बनाना महंगा पड़ा. दोनों महिला कांस्टेबल का ये वीडियो (women constables make short videos) तेजी से वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (women police constables suspend) कर दिया गया. अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है.

अब फिल्मी गानों पर शॉर्ट वीडियो बनाने का क्रेज लोगों में इतना ज्यादा हो गया है कि वे भूल जाते हैं कि वे यूनिफॉर्म में ड्यूटी पर हैं. इस छोटे से वीडियो को बनाने के चक्कर में मुरादाबाद संभाग की दो महिला आरक्षक भी काम पर आ गई हैं. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly in Uttar Pradesh) का है.

दो महिला आरक्षकों का वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत मिलने के बाद एडीजी ने उन्हें निलंबित कर दिया. बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने निर्देश दिया है कि कोई भी पुलिसकर्मी, कर्मचारी, वर्दी पहने अधिकारी फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करेगा. ऐसा करने वालों को तुरंत सजा दी जाएगी.

दरअसल, मुरादाबाद संभाग में दो महिला आरक्षकों ने 15 सेकेंड के दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर खूब सुर्खियां बटोरीं. सूचना मिलते ही एडीजी मुख्यालय में कार्रवाई करते हुए एडीजी राजकुमार ने दोनों महिला आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus