बागपत. खाद्य पदार्थों में थूकने या उसे अपवित्र करने का मामला आए दिन सोशल मीडिया में आ रहा है. कभी रोटी बनाते वक्त थूकना, कभी थूक लगाकर मसाज करना तो कभी थूक लगाकर माला गुथने का प्रकरण लगातार सामने आ रहा है. इन गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी हो रही है. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें एक होटल में शख्स थूक लगाकर रोटी बना रहा है.

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये मामला बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली चुंगी का बताया जा रहा है. जहां युवक थूक लगाकर रोटी बना रहा है. इसका वीडियो आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग भी एक्शन मोड पर आ गया. विभाग के अधिकारियों ने संबंधित ढाबे पर छापेमारी की. जहां टीम ने मौके से 20 किलोग्राम मैदा और आटा बरामद कर उसे नष्ट कराया. इसके अलावा टीम ने ढाबा संचालक के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : पेशाब से आटा गूंथकर रोटी खिलाती रही नौकरानी, शक होने पर घर वालों ने लगाया कैमरा, VIDEO देख उड़ गए होश

जूस में थूकने का वीडियो हुआ था वायरल

बीते 23 सितंबर को भी एक वीडियो सामने आया था. ये वीडियो शामली का बताया जा रहा था. जिसमें एक जूस बेचने वाला शख्स जूस निकालते समय उसमें थूक रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो पुलिस की जानकारी में आया तो मामले की जांच की गई. वीडियो शामली के वीवी इंटर कॉलेज मार्ग नाले के पुल के करीब का बताया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक जूस बेचने वाले का नाम आसिफ है. वीडियो सामने आने के बाद से आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया था. जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.