बाराबंकी. हैदरगढ़ तहसील में तैनात राजस्व लिपिक कौशर हुसैन का घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रशासन ने कर्मचारी आचरण के विरुद्ध पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया. निलंबित होने के बाद कोतवाली हैदरगढ़ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
बताते चलें कि क्या था मामला तो शनिवार को कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैदरगढ़ तहसील में बतौर राजस्व लिपिक कौसर हुसैन का घूस देने वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जिसमें पैसे देने वाला सख्स कह रहा था कि मेरा काम कर दीजिए बाबूजी, जो कुछ और होगा आपसे बताउंगा. मेरा काम हो जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – लापरवाही पड़ी भारी, अयोध्या मंडल के उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार निलंबित
रविवार शाम जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह ने मीडिया को एक पत्र जारी करके जानकारी दी है और बताया है घूस देने वाले का चेहरा साफ नही था. लेकिन घूस लेने की पुष्टि हो रही है इसलिए कौसर हुसैन को प्रथम द्रष्टया दोषी मानते हुए निलंबित किया जा रहा है. हैदरगढ़ कोतवाली में इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस भिक दर्ज करवाया जा रहा है. शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी की भी कार्रवाई की जाएगी.
Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक