गोंडा. ग्राम न्यायालय के विरोध के दौरान गोंडा में बुधवार को पुलिस और वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई. नाराज वकीलों ने पुलिस को धकियाया. गोंडा नगर कोतवाल आलोक राव के साथ मारपीट की गई.
बता दें कि डेढ़ हफ्ते से अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं. मंगलार को भी वकीलों की पुलिस से झड़प हुई थी. बुधवार को वकीलों ने अपना गुस्सा पुलिस पर उतारा है. पुलिस को धकेलते हुए कोतवाल से मारपीट की गई. मारपीट के बाद वकील खुद ही धरने पर बैठे हैं. बीच सड़क पर बैठकर वकीलों ने जाम लगाया.
बता दें कि मनकापुर में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में बुधवार को वकीलों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. बाद में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर दीवानी न्यायालय चौराहे पर सड़क जाम कर दिया. इसी बीच, एक बाइक सवार पुलिस कर्मी के पहुंचने पर वकीलों ने उसे रोकने का प्रयास किया. इसको लेकर वकीलों व पुलिस कर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई.