मिर्जापुर. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा रहा है. वीडियो में पूरा घर गंगा नदी में बहता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का बताया जा रहा है. प्रदेश में बाढ़ से हालात खराब हैं. राज्य के 24 जिलों के 605 गांव बाढ़ प्रभावित हैं. हमीरपुर, बांदा, जालौन सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं.

मध्य यूपी के इटावा जिले के 67 गांवों में बाढ़ का कहर है. प्रयागराज, गाजीपुर और बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. पांच जगहों पर यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर है. प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में 12 गुना ज्यादा बारिश हुई है. पूरे उत्तर प्रदेश में 110 गांव पूरी तरह बाहरी दुनिया से कट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 154 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. पश्चिमी यूपी के मिर्जापुर का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें गंगा में एक ढांचा बहता दिख रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में रिटायर्ड इंस्पेक्टर गिरफ्तार

गंगा का बहाव इतना तेज है कि कंक्रीट ढांचा भी पूरा का पूरा बह गया. इसे लेकर लोग अचरज भी प्रकट कर रहे हैं. वीडियो देख लोग कयास लगा रहे हैं कि ये मकान है और कंक्रीट का ढांचा. पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में 12 गुना अधिक वर्षा हुई है. उत्तर प्रदेश में व्यापक वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियां उफान पर हैं और राज्य में 24 जिलों के 600 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

Read more – ISRO Suffers another Setback; GSLV-F10 Launch Mission Aborted Due to Cryogenic Failure