मथुरा. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चे अकाय और विरुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम वृंदावन पहुंचे. जहां कोहली और अनुष्का ने बाबा से आशीर्वाद लिया. हाल ही में हुए बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट का बल्ला खामोश रहा था. जिसके बाद वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. जिसका वीडियो भी सामने आया है. कोहली और अनुष्का इससे पहले भी एक बार प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए थे. तब विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और आश्रम से आने के बाद शानदार वापसी की थी.

इसे भी पढ़ें- ‘महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री… लेकिन गड़बड़ की तो डेटिंग-पेंटिंग भी होगी,’ CM योगी का बड़ा बयान

बता दें कि विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चे प्रेमानंद महाराज के आश्रम में नजर आए. कोहली और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज के सामने सिर झुकाकर प्रणाम किया. इस दौरान कोहली से प्रेमानंद महाराज ने पूछा, मन प्रसन्न है? इस पर कोहली ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर हां कहा.

इसे भी पढ़ें- ‘सॉरी मॉम-डैड, मैं…,’सुसाइड नोट लिख 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की आत्महत्या, जानिए पूरी घटना

अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से बात करते हुए कहा, ‘आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दो.’ जब वे पिछली बार यहां आई थीं तो सवाल करना चाहती थीं, लेकिन वहां मौजूद सभी ने कुछ ना कुछ वैसा ही सवाल कर लिया था, जो वह पूछना चाहती थीं. जिस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, ये लोग बहुत बहादुर हैं, क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुड़ पाना कठिन होता है. हमें लगता है कि विशेष प्रभाव इन पर (कोहली पर) भक्ति का पड़ेगा. फिर अनुष्का ने कहा, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है. प्रेमानंद महाराज ने कहा, हां भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है. भगवान के भरोसे पर रहो, नाम जपो और खूब प्रेम से और खूब आनंद से रहो.