मथुरा. WWE रेसलर रिंकू सिंह राजपूत बुधवार को वृंदावन पहुंचे और ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मीडिया से रूबरू होते हुए रिंकू सिंह ने कहा कि आज मैं जिस मुकाम में हूं, वह भगवान और संतों के आर्शीवाद से संभव हुआ है. जब भी भारत आने का मौका मिलता है, ठाकुर बांकेबिहारी के शरण में आता हूं. आज मैं ठाकुर बांकेबिहारी जी के शरण में आया, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

बता दें कि रिंकू ने अपनी मेहनत के बल पर भारत के लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. रिंकू ने विदेश में बड़े-बड़े पहलवानों को टक्कर दी है. द ग्रेट खली के बाद रिंकू सिंह भारतीय पहलवान के तौर पर वर्ल्ड रेसलिंग में एक अलग ऊंचाई हासिल करने वाले भारतीय पहलवान हैं. माथे पर त्रिकुंड और भारतीय वेशभूषा के साथ रिंकू वर्ल्ड रेसलिंग के रिंग में एंट्री मारते हैं. जॉन सीना, द ग्रेट खली समेत कई पहलवानों के साथ उन्होंने लड़ाइयां भी लड़ी है.