कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में एक सरकारी अस्पताल भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया। 5 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से बने अस्पताल की छत से पहले ही दिन पानी टपकने लगी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो ने गुणवत्ताविहीन कार्यों की पोल खोलकर रख दी है।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Sambhal Jama Masjid विवाद, कल होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने CJI से की ये मांग

बता दें कि यह पूरा मामला छिबरामऊ के महिला अस्पताल का है। जहां के 50 शैया मैटरनिटी विंग की छत से पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- यह कन्नौज के छिबरामऊ का महिला अस्पताल है। जिसका निर्माण हाल-फिलहाल में 5 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से हुआ है।

यह भी पढ़े : धान से भरी ट्रैक्टर डीसीएम से टकराई, सड़क हादसे में 7 लोग हुए घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

कांग्रेस ने आगे लिखा, गौर से देखिये! इसकी छत से लगातार पानी टपक रहा है। यानी, इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की सारी हद पार हो गयी है। इतना ही नहीं, इसके नीचे रखे दवाओं को देखिये! यह सारी दवाएं भींगकर खराब हो गयी हैं। जहां पानी टपक रहा था, वहीं दवाएं रखने की क्या जरूरत थी? यह लापरवाही है या नहीं? ख़ैर! यूपी के सरकारी अस्पतालों ने तो निकम्मेपन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना ही दिया है। बाकी बात रही भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए किसी इमारत, पुल या प्रतिमा के नवनिर्माण की तो उसमें कमीशनखोरी रुक ही नहीं सकती। वैसे तो मिस्टर हेल्थ मिनिस्टर इसके निर्माण के सवाल पर अपना मुंह नहीं खोलेंगे मगर अगर वे पूरे कमीशन में अपना कट ही बता दें तो काफी होगा।

यह भी पढ़े : Sambhal violence case : जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर हो रही निगरानी, उलेमाओं ने की ये अपील

इधर इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अस्पताल का हस्तांतरण जल्दबाजी में किया गया ? या फिर स्वास्थ्य विभाग ने जानबूझकर खामियों को नजर अंदाज कर दिया ?