गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में भी अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताउते के असर कई जगहों पर दिखाई दे रहे हैं. गोरखपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इससे गर्मी से निजात मिली है. मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है. अगले दो दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. दरअसल शनिवार को अरब सागर में चक्रवाती तूफान सक्रिय हुआ था. सोमवार को गुजरात के पोरबंदर तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान के बाहरी छोर का प्रत्यक्ष असर राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के ऊपर रहा. वहीं अप्रत्यक्ष रूप से इसके असर से मध्य प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इससे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल, बिहार और झारखंड के ऊपरी हिस्सों तक मौसम प्रभावित हुआ. मध्य प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण इसका असर सतना, मिर्जापुर, इलाहाबाद, बनारस, गोरखपुर होते हुए झारखंड में दिखा. इस कम दबाव के क्षेत्र की वजह से गोरखपुर के ऊपर बादल छा गए.

इसे भी पढ़ें – चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से मौसम में बदलाव, जानिए कहां पड़ेगा ज्यादा प्रभाव

इस चक्रवाती तूफान की वजह से 19 और 20 मई तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. गोरखपुर और आसपास के इलाकों में 10 से 15 मिलीमीटर बारिश हो सकती है.

Read more – India Breaches the Highest Death Count; 4,529 Mortalities Documented