विक्रम मिश्र, लखनऊ. आज विधानसभा के तिलक हॉल में 7 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण था. जिसमें की कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाज़ियाबाद से संजीव शर्मा, मंझवा से सुचिस्मिता मौर्य, मीरापुर से रालोद की मिथिलेश पाल ने आज शपथ ली. लेकिन जैसे ही कटेहरी से धर्मराज निषाद विधायक पद की गोपनीयता और संवैधानिकता की शपथ लेने उठे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जोर से ठहाके लगाए.
सीएम ने क्यों कही ये बात, भविष्य का संकेत तो नहीं
यूपी उपचुनाव में कटेहरी सीट की ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री खुद अपने ऊपर लिए थे. और यहां से प्रत्याशी चयन में भी खास ख्याल रखा गया था. मछुआ समाज की बहुलता के कारण कटेहरी सीट पर एनडीए की अलायन्स पार्टी निषाद पार्टी इस सीट के लिए अपना दावा कर रही थी. लेकिन भाजपा ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा.
आज जब धर्मराज निषाद नवनिर्वाचित विधायक निषाद पार्टी शपथ के लिए आगे बढ़े तो मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ज़ोर से हंसे और सीएम ने कहा कि चलो निषाद भी आ गए.
27 में सियासत का संदेश तो नहीं
आपको याद होगा कि निषाद पार्टी की तरफ से 27 के खेवनहार के नारे के साथ एक होर्डिंग लगाई गई थी. जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री योगी उनसे नाराज़ चल रहे थे. सीएम के नाराज़गी की एक वजह निषाद बहुल सीट पर संजय निषाद का दावा भी नागवार गुज़र रहा है. ऐसे में 27 के खेवनहार का नारा देने वाले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कही 27 से पहले दरकिनार न कर दिए जाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें