आगरा. छोटी-छोटी चीजों को लेकर कई बार दंपति में झगड़े होते रहते हैं, लेकिन कभी-कभार विवाद इतना बढ़ जाता है कि एक-दूसरे को छोड़ने की नौबत आ जाती है. ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आया है. पति और पत्नी के बीच गोलगप्पे को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया.
पत्नी को गोलगप्पे बहुत पसंद हैं, लेकिन पति उसे गोलगप्पे खाने से मना करता है. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई. शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में 112 मामले पहुंचे, जिनमें से 12 मामलों का समझौता कराया गया. गोलगप्पों का विवाद एक महत्वपूर्ण मामला बनकर सामने आया. पत्नी ने शिकायत की कि पति न तो उसे कहीं घूमाने ले जाता है और न ही गोलगप्पे खाने देता है.
इसे भी पढ़ें – ‘योगी’ पर विदेशी महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- यौन क्रियाओं को आध्यात्मिक बताकर करता रहा शोषण
गोलगप्पे नहीं लाने पर रोटी बनाना किया बंद
काउंसलर सतीश ने बताया कि पति का कहना था कि अगर पत्नी गोलगप्पे नहीं लाएगी, तो वह रोटी नहीं बनाएगी, जिससे घर में झगड़ा बढ़ गया. जिद में आकर पति ने गोलगप्पे लाना बंद कर दिया. काउंसलर ने दोनों के बीच समझौता कराकर उन्हें घर भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक