लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है. कांग्रेस भी चुनाव को लेकर अभी से एजेंडे तैयार कर लिए है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मंगलवार को पार्टी के पूर्व विधायकों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि चुनाव जमीनी मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव किसान, महंगाई, दबे-कुचले वंचित समाज के अधिकार, युवाओं को रोजगार जैसे जमीनी एजेंडे पर दमदारी से लड़ेगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पार्टी के पूर्व विधायकों के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान चुनाव के एजेंडे को लेकर भी मंथन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि चुनाव जमीनी मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें – कानपुर हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने जताया गहरा शोक

Read more – 21 Cases of Delta Plus Variant Detected in Maharashtra