लखनऊ. कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर मिनी बस व विक्रम में हुई भिड़ंत में 16 लोगों की दर्दनाक मौत पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ कांग्रेस खड़ी है. उन्हें हर संभव सहयोग का प्रयास किया जाएगा.

अजय कुमार ने कहा कि मार्ग दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व घायलों के उचित उपचार के साथ 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि असमय दुःखद मौतें किसी भी परिवार के लिए असहनीय होता है. परिवार टूट और बिखर जाते है. ऐसी परिस्थितियों में मानवीय संवेदना के साथ सरकार को मृतकों के परिजनों व घायलों की भरपूर मदद करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें – यूपी में बड़ा सड़क हादसा: बस और टेम्पो की जबरदस्त टक्कर, 17 लोगों की मौत, PM-CM ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कानपुर के सचेंडी इलाके की मार्ग दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतको के परिजनों को भरपूर सहायता के साथ उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी चाहिए.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material