कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सचेंडी के किसान नगर के पास मंगलवार देर रात एसी शताब्दी बस और टेम्पो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसमें से 16 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की सूचना मिलते ही कानपुर आउटर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों आनन-फानन लोडर और पुलिस की गाड़ियों से हैलट अस्पताल पहुंचाया. रात के अंधेरे की वजह से बचाव काम भी देर से शुरू हो पाया. राहत कार्य के दौरान बस के नीचे और टेंपो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया गया. भीषण हादसे में टैम्पो सवार 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

टेम्पो में सवार सभी लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि जय अंबे ट्रैवल्स की स्लीपर बस कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही थी. इसमें करीब 115 लोग सवार थे. किसान नगर के पास सामने आ रही टेम्पो के बीच भिड़ंत हो गई. टेम्पो में सवार सभी लोगों की मौत होने की सूचना है. इसके अलावा बस में सवार कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस हादसे में कुल 17 लोगों की मौत हो गई.

PM- CM ने मुआवजे का किया ऐलान

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि और वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material