वाराणसी। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान “लड़कियां मुंह मारती हैं” पर गुस्सा थम नहीं रहा है। वाराणसी में महिलाओं ने उनके खिलाफ जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारिणियों ने अनिरुद्धाचार्य के पुतले पर चप्पलें बरसाईं और जमीन पर पटककर पैरों से कुचला। महिलाओं का कहना है कि ऐसे बयान नारी विरोधी मानसिकता को दर्शाते हैं।

नारी समाज की गरिमा को ठेस पहुंचती है

शंकर सेना की महिलाओं ने बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल पर आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने अनिरुद्धाचार्य के पुतले पर चप्पलें बरसाते हुए कहा कि वे बार-बार ऐसे वक्तव्य देते हैं जिससे नारी समाज की गरिमा को ठेस पहुंचती है। उनके बयानों से समाज में महिलाओं और बच्चियों के प्रति नकारात्मक सोच और संदेह का वातावरण पैदा हो गया है।

READ MORE: अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल: महिला वकीलों ने फूंका पुतला, केस दर्ज करने की मांग

इस दौरान महिलाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य परिवार की आपसी आस्था और विश्वास को तोड़ते हैं और मातृत्व मूल्यों को गहरी क्षति पहुंचाते हैं।