लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा 41 साल पूरे होने पर जनसंघ से लेकर के भारतीय जनता पार्टी तक राष्ट्रसेवा के इस यज्ञ में अपना योगदान देने वाले हर व्यक्ति को आदर पूर्वक नमन करता हूं. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्व को बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से आदर पूर्वक श्रद्धाजंलि देता हूं.

जनपद जालौन के कोच नगर में भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर पावर हाउस स्थित द्वारिकाधीश मन्दिर में बूथ अध्यक्ष मनीष चौधरी के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान पीएम मोदी का सम्बोधन टीवी पर सुना. इस अवसर पर माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसे जन-जन तक पहुंचने और इसका लाभ पात्र लोगों को दिलाने का कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाना है.

इसे भी पढ़ें – चुनाव ड्यूटी में मृत्यु पर 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी यूपी सरकार

इसके लिए सतत रूप से कार्य करने की आवश्यकता है. वही मौजूद नवनियुक्त प्रभारी ब्रजभूषण सिह मुन्नू ने कहा भाजपा अनुशासित एवं संगठित व राष्ट्रहित चिंतन की सोच रखने वाला राजनैतिक संगठन हैं यह संगठन सकारात्मक सोच के कारण ही कई राज्यो में सत्ता में है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नमन करते हुए जन-जन की सेवा में लगे रहने का संकल्प लिया. संचालन महामंत्री आशुतोष मिश्रा ने किया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, महामंत्री आशुतोष मिश्रा, ओपी कुशवाहा, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष लला सोनी,दीपक मिश्रा, सौरभ पुरवार, महेंद्र अग्रवाल, मनीष चौधरी बूथ अध्यक्ष, शैलेन्द्र पटैरिया, प्रभंजन गर्ग, धर्मेंद्र राठौर,हरिओम शर्मा, सुशील दुरवार मिरकु महाराज, विकास पटेल, अवध सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – Election Trivia: 20 Crore Citizens Across Four States and 1 UT to Appear for Polls; Results to be Declared on May 2