मथुरा. यमुना के किनारों को संवारने की योजना तैयार की जा रही है. इस योजना के तहत यमुना नदी किनारे हजारों छायादार और फूलों के पेड़ लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग ने योजना बना ली है और संबंधित विभागों को योजना संबंधी पत्र जारी किए हैं.

कटान को रोकने के साथ हरियाली बढ़ाने और किनारों को संवारने की योजना शुरू होने जा रही है. वन विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है. अगर सबकुछ ठीक रहा है कि यमुना किनारों पर हरे-भरे वातावरण के बीच फूलों की सुगंध से बिखरेगी. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यमुना किनारे कदंब, पीलू, अमरूद, सीसम, मोर्छरी और जामुन के पौधे रोपे जाएंगे. इसके लिए जहां-जहां से यमुना गुजर रही है, उन क्षेत्रों के ग्राम विकास विभाग, सिंचाई विभाग के साथ-साथ मथुरा वृंदावन नगर निगम को पोधे रोपने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

इसे भी पढ़ें – विश्व पर्यावरण दिवस : इस गांव में हैं पीपल के 245 पेड़, घर में खुशी के अवसर पर ग्रामीण लगाते हैं पौधे

वन विभाग पौधे रोपने संबंधी तकनीक ज्ञान भी विभागों को देगा. इसमें पौधों को कैसे उठाना है, गड्ढे की गहराई और पौधे लगाने संबंधी जानकारी दीं जाएंगी. वन विभाग की मंशा है कि यमुना नदी किनारे हरा भरा वातावरण हो. इसके लिए वृहद् स्तर पर पौधे रोपने की जरूरत है.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported