लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समुद्री तूफान ताउते के बाद अब यास चक्रवाती तूफान का असर भी दिखेगा. 24-25 मई को प्रदेश के कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
अरब सागर से आए ताउते चक्रवातीय तूफान ने तबाही मचाई. अब बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवातीय तूफान विकसित हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24-25 मई को यास चक्रवातीय तूफान के सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं. इसके असर के चलते आगामी 24 व 25 मई को उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें – चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से मौसम में बदलाव, जानिए कहां पड़ेगा ज्यादा प्रभाव
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता का कहना है कि वैसे तो भारत में मानसून पहली जून को केरल के रास्ते आता है, मगर इस बार चक्रवातीय तूफान और अन्य सहयोगी मौसमी हालात के मद्देनजर केरल में 29 या 30 मई को मानसून आ सकता है. यूपी में 20 जून के आसपास मानसून आने की सामान्य तारीख है और फिलहाल इसके प्रदेश में समय से पहले सक्रिय होने के आसार नहीं हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Bollywood: Veteran Music Composer Vijay Patil of RamLaxman Duo Dies at 78