मेरठ. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड जनरल सेक्रेटरी व प्रवक्ता यासूब अब्बास ने आरएसएस संघचालक मोहन भागवत के बयान से असमहति जताई. उन्होंने कहा कि जिस तरह चिड़िया को फंसाने के लिए जाल डालते हैं, वैसे ही मुस्लिमों को लालच देकर साफ्ट कॉर्नर किया जा रहा है.

यासूब अब्बास गुरुवार को मेरठ में रामबाग कॉलोनी पहुंचे. यहां उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा जिस तरह चिड़िया को फंसाने के लिए कुड़का (जाल) डालते हैं, वैसे ही मुस्लिमों को लालच देकर साफ्ट कॉर्नर किया जा रहा है. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. कहा कि मुसलमान सरकार बनाने का दम रखते हैं. जो कहते हैं हमें मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए वो चुनाव न लड़ें. क्योंकि संविधान ने मुस्लिमों को वोट डालने का अधिकार दिया है.

वहीं उन्होंने वसीम रिजवी के कुरान की आयतों में बदलाव का विरोध किया. कहा कुरान में 26 आयतें तो दूर जेयर व जबर में भी बदलाव नहीं हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के बयान पर मायावती ने किया पलटवार, कहा- ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’