उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलिंपिक में भारत के मेडल जीतने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज 5 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया…’टीम इंडिया’, जय हिन्द!आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है. ‘टीम इंडिया’ की इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. हार्दिक बधाई ‘टीम इंडिया’. जय हिन्द!’ तोक्यो में चल रहे ओलिंपिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराते हुए कांस्य पदक जीत लिया. (5 अगस्त)
आज 05 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया…
‘टीम इंडिया’, जय हिन्द!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2021
जाने क्यो खास है ये दिन
- 5 अगस्त की तारीख बीते दो सालों से लगातार ऐतिहासिक रूप में दर्ज की जा रही है.
- दो साल पहले 5 अगस्त 2019 के दिन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 के प्रावधानों को हटाकर बड़ा फैसला लिया.
- वहीं पिछले साल 5 अगस्त को ही पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर की निर्माण की आधारशिला रखी.
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है.
- भारत ने 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है.
- सिमरनजीत सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक