लखनऊ. इस बार दीवाली माह के अंतिम दिन को पड़ रही है. ऐसे में दीवाली को देखते हुए यूपी सरकार पहले ही वेतन और बोनस कर्मचारियों के खाते में डाल देगी. कहा जा रहा है कि 30 अक्टूबर को वेतन और बोनस पहुंच जाएगा. पेंशनधारकों के खाते में भी 30 को ही पेंशन पहुंचेगी.
बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के खाते में दीवाली के एक दिन पहले वेतन और बोनस साथ-साथ पहुंचेंगे. सोमवार को लगभग सभी विभागों के वेतन बिल कोषागार में जमा करा दिए गया है. कुछ विभागों के वेतन बिल मंगलवार तक जमा हो जाएंगे. सोमवार को 83 करोड़ 20 लाख रुपये के वेतन बिल पास हुए.
इसे भी पढ़ें- ‘लड़ाई से पहले ही लड़ाके ढेर’: UP में 54 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज, जानिए आखिर क्या है इसकी वजह ?
इनमें सबसे ज्यादा पुलिस विभाग के 32 करोड़ 39 लाख रुपये हैं. शिक्षा विभाग का 12 करोड़ 12 लाख, स्वास्थ्य विभाग (सीएमओ) के यहां का 7 करोड़ 16 लाख, परिवार कल्याण विभाग का एक करोड़ 90 लाख, न्यायपालिका का दो करोड़ 65 लाख, कलेक्ट्रेट का दो करोड़ 35 लाख के वेतन बिलों को पास किया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक