विक्रम मिश्र, लखनऊ. महाकुंभ मेले (Kumbh Mela 2025) में श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगवाने के लिए समय से पहुंचने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कमर कस ली है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत परिवहन साधनों के अभाव में ना हो, इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ मीटिंग की और कुंभ मेले से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए. परिवहन निगम की तरफ से 7000 से ज्यादा कुंभ स्पेशल बसें संचालित की जाएंगी. 550 शटल बस सेवाएं संचालित होंगी.

परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने बताया कि अगले साल 13 जनवरी से 27 फरवरी के बीच कुंभ मेला (Kumbh Mela 2025) आयोजित होगा. तीन चरणों में मेले को विभाजित किया गया है. पहला चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा चरण 24 जनवरी से 7 फरवरी और तीसरा चरण 8 फरवरी से 27 फरवरी है. कुंभ मेले में मुख्य स्नान की तिथि 13 जनवरी, 14 जनवरी, 29 जनवरी, तीन फरवरी, 12 फरवरी, 26 फरवरी और मुख्य स्थान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है. जिसमें सबसे ज्यादा आस्था की डुबकी लगाने वालो की भीड़ आने की संभावना रहती है. जिसकी व्यवस्था परिवहन निगम की तरफ से पूर्ण की जा चुकी है. इसमें 200 सिटी बसें और 350 परिवहन निगम की बसें स्थानीय मार्ग पर संचालित होंगी. पहले चरण में 3050, द्वितीय चरण में 7000 बसें संचालित की जाएंगी. अस्थाई बस स्टेशनों से सुव्यवस्थित संचालन के लिए जोन में विभाजित करते हुए हर केंद्र पर क्षेत्रीय प्रबंधक की तैनाती की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : ACCIDENT BREAKING : 30 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, झांसी रेल लाइन ठप

क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक भी तैनात किए जाएंगे. अस्थाई बस स्टेशन कुल 8 चिन्हित स्थानों पर बनाए जाएंगे. 7 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाई जाएंगी. इसमें लखनऊ मार्ग, अयोध्या मार्ग, कानपुर मार्ग, गोरखपुर मार्ग, वाराणसी मार्ग, मिर्ज़ापुर मार्ग और बांदा मार्ग पर चेक पोस्ट बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है.