लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पत्र ‘योगी की पाती’ स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के करीब तीन करोड़ घरों में पहुंचेगा. पत्र ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का एक हिस्सा है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अपने पत्र में आजादी के महत्व और आजादी के 75 साल पूरे होने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर देश के विजन को रेखांकित करेंगे.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पत्र ‘योगी की पाती’ तीन करोड़ घरों तक पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक इस पत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता के महत्व और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर देश के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे. इस बीच बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार देगी. इसके लिए कौशल मानचित्र अभ्यास शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – रामगोपाल की CM योगी से मुलाकात पर शिवपाल ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात…
सीएम योगी ने रोजगार मेले में कहा ‘स्किल मैपिंग के दौरान उन परिवारों का डाटा तैयार किया जाएगा, जहां कोई काम नहीं है. ऐसे परिवारों के सदस्यों को एक विशेष कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा और परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार मिलेगा.’ उन्होंने कहा- जरूरत के अनुसार लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. राज्य में कोई भी परिवार रोजगार से वंचित नहीं रहेगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक