हरदोई। जिले के लोनार कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। औहदपुरपुर निवासी रामसच्चे उर्फ मिथुन की पुरौरी मोड़ के पास हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिनजों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

युवक की हुई मौत

परिजनों का आरोप है कि मामूली पानी निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) का कहना है कि यह मामला दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का है, जिसमें युवक की मौत हो गई है।

READ MORE: हम सबके 15-15 लाख इन दो लोग के खाते में आए हैं! अकाउंट में 37 अंकों में आए पैसे, फ्रीज किया गया खाता, इतना पैसा देख चकरा जाएगा आपका भी सिर

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एहतियातन गांव में गश्त बढ़ा दी है।