बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल गए एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जबकि मृतक के पिता ने बेटे के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सीतापुर जिले के खैराबाद थानाक्षेत्र के एक गांव का निवासी रवि सिंह (22) और पत्नी पूजा ने अपने बेटे के बरहा संस्कार के लिए बच्चे के नाना गांव तेलवारी, थाना टिकैतनगर गए थे. बुधवार को बेटे का बरहा कार्यक्रम था. उसी में शामिल होने रवि भी सीतापुर से तेलवारी आया था. अपने ससुर से उसने कहा कि पूजा को भेज दो. इसपर रवि और पूजा के बीच झगड़ा हो गया. बीती रात तेलवारी से रवि के ससुर साहेबदीन ने रवि के घर पर फोन करके जानकारी दी तो भोर में रवि का भाई गोलू उर्फ रजत तेलवारी गांव पंहुचा तो वहां पर गोलू को रवि के साले शिवम ने दिखाया कि उसकी हालत ज्यादा खराब थी, ऑक्सीजन लगा हुआ एम्बुलेंस में लेटा हुआ था. मौके से शिवम फरार हो गया. जबतक मृतक का भाई कुछ भी समझ पाता तब तक रवि दम तोड़ चुका था. सभी ससुराली जन फरार हो चुके थे.

इसे भी पढ़ें – धूमधाम से हुई युवक की शादी, दस दिन बाद लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस

इस बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो मौके पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं. वहीं रवि के परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल था. रवि के पिता मुन्ना सिंह ने बताया कि कल बेटे का खास दिन था. उसकी दूसरी मैरिज एनिवर्सरी भी थी. इसलिए वो और भी ज्यादा खुश था और घर से ये बात कहकर निकला था कि आज पत्नी पूजा को घर लेकर चला आउंगा. लेकिन होना कुछ और ही था सो उसकी मौत हो गई.

Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row