अलीगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’कल्याण सिंह को चतुर्थ पुण्यतिथि पर नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर कानून का राज कैसा होना चाहिए, विरासत और विकास की यात्रा कैसे साथ-साथ चल सकती है, अपने कार्यकाल के दौरान श्रद्धेय ‘बाबूजी’ ने करके दिखाया था। प्रदेश की जनता-जनार्दन एवं हर रामभक्त की ओर से श्रद्धेय ‘बाबूजी’ जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

गुंडागर्दी और माफियागिरी से मुक्त हुआ

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछले 8.5 वर्षों में प्रदेश दंगा, गुंडागर्दी और माफियागिरी से मुक्त हुआ है लेकिन आज फिर से इस एकता को खंडित करने की बातें परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी (PDA) द्वारा प्रारंभ की गई हैं। आज ‘उनकी’ पीड़ा है कि उत्तर प्रदेश, देश के विकास का ग्रोथ इंजन कैसे बन रहा है। आज ‘उनकी’ पीड़ा है कि उत्तर प्रदेश के सामने जो पहचान का संकट ‘इन्होंने’ खड़ा किया था, वह संकट कैसे दूर कर दिया गया है।

READ MORE: ‘SIR के माध्यम से संविधान पर हमला…’, इकरा हसन ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सरकार की ओर से हमें कोई आश्वासन नहीं मिला, ना चर्चा हुई

सीएम योगी ने कहा कि जो लोग आज PDA के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। यह वही लोग हैं, जो हर पर्व और त्योहार पर दंगों का ग्रहण लगाते थे, कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे। विजयादशमी में दुर्गा पूजा के अनुष्ठान को नहीं होने देते थे।