चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जहर खाने से 3 लोगों की मौत हो गई। विवाहिता ने पहले 3 बच्चों को जहर खिलाया फिर खुद खाया। जहर खाने से मां और 2 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। एक बच्चे की हालत गंभीर है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बच्चों के साथ खाया जहर
यह पूरा मामला जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवा तुड़ैला का है। जहां, गृह कलह के चलते विवाहिता ने अपने बच्चों को जहर दे दिया। बताया जा रहा है कि महिला पति के गुटखा न लाने से नाराज थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और फिर पति थक हारकर काम पर चला गया। जब वह काम से लौटा तो उसकी पत्नी और बच्चे अचेत हालत में पड़े मिले।
READ MORE:प्यार, धोखा और खौफनाक कदमः प्रेमी ने 5 साल तक बनाए शारीरिक संबंध, शादी से इंकार किया तो युवती ने जो किया…
इलाज के दौरान पत्नी की मौत
बताया जा रहा है कि पति के जाने के बाद महिला ने अपनी दो बेटियों व बेटे को जहर खिला दिया और खुद गटक लिया। जहर का असर जैसे ही हुआ सभी घर में ही बेहोश हो गए। शाम को पति जब वापस आया तो सभी को अचेत हालत में पड़ा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गया। उसने पड़ोसियों की मदद से सभी को एमपी के सीएचसी मझगवां में एडमिट किया। जहां एक बेटी ने दम तोड़ दिया। उसके बाद तीन लोगों को जिला अस्पताल सतना लाया गया। जहां मां व एक और बेटी की मौत हो गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें