UP Nikay Chunav. यूपी नगर निकाय के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह से मतदान जारी है. वहीं मऊ जनपद में नगर निकाय चुनाव के मतदान में एक के बाद एक फर्जी मतदाता पकड़े जा रहे हैं. जिन्हें पूछताछ के लिए थाने में बिठाया जा रहा है. अभी तक 13 फर्जी वोटरों को मतदान करने से पहले आधार कार्ड को बायोमेट्रिक मशीन से चेक करने के बाद पकड़ा गया है.
वहीं फर्जी मतदान कराने में संलिप्त काफी संख्या में नाबालिक बच्चे भी पकड़े गए हैं. बताते चलें कि, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने नगर क्षेत्र के सदर चौक, पठान टोला, दक्षिण टोला, मिर्जाहादीपुरा में भ्रमण के दौरान कई ऐसे मतदाताओं को पकड़ा जो कि किसी और के आधार के साथ मतदान करने आए थे.
इसे भी पढ़ें – UP Nikay Chunav : दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, जानिए अबतक कितने प्रतिशत पड़े वोट
बता दें कि निष्पक्ष चुनाव कराने और फर्जी मतदान को रोकने के लिए प्रशासन काफी मुस्तैद है और मतदान स्थल पर बायोमेट्रिक मशीन से मतदाताओं के आधार कार्ड को चेक किया जा रहा है कहीं से भी आधार कार्ड से नाम मैच नहीं होने पर उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक